(जौनपुर)बच्चों को राज्यपाल के हाथों मिला उपहार
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 6 अक्टूबर (आरएनएस )। दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमतीआनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव में आयोजित खेलप्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले अर्जुन, दिव्या यादवऔर राज चौहान को पुरस्कार दिया ।उच्चतर माध्यमिकविद्यालय जफरपुर के कक्षा 08 के छात्र अर्जुन ने दहेज कुप्रथा पर दीक्षांत समारोहमें भाषण दिया। इसके साथ ही जासोपुर, देवकली और जफरपुर केप्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण गीतप्रस्तुत किया गया। कुलाधिपति जी ने राजभवन की तरफ से प्राथमिक विद्यालय कीशिक्षिका एकता गुप्ता को पुस्तकें प्रदान किया. दीक्षांतसमारोह के पूर्व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी ने 9 से 14वर्ष की उम्र की बालिकाओं को जिन्हें पूर्वमें नि:शुल्क एचपीवी वैक्सीनेशन कराया गया था प्रमाणपत्र वितरित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...