(जौनपुर)बढ़ाया शिक्षा की ओर हाथ, बच्चों को बांटी किताबें

  • 27-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर,27 सितंबर (आरएनएस)। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संरक्षण में गोद लिए गए गांव बल्ली का पूरा, देवकली में प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों हेतु शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, किताबें आदि वितरित की गईं। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक उठी और उन्होंने अपने शिक्षकों के साथ यह खुशी साझा की।समन्वयक प्रो. राकेश कुमार यादव ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर मिलें।"मुख्य अतिथि छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. पी.के. यादव ने शिक्षा की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि "शिक्षा ही समाज को प्रगति और समृद्धि की राह दिखाती है।"विशिष्ट अतिथि डॉ. राज बहादुर यादव ने इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास ग्रामीण बच्चों को नई ऊर्जा और दिशा देगा। अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती मिथिलेश शर्मा ने की। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका श्रीमती अर्चना यादव, श्रीमती रिंका यादव, श्रीमती गौरी मिश्रा, श्रीमती रेखा मिश्रा सहित जितेंद्र कुमार यादव, दयानाथ, अनीता यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment