(जौनपुर)बदतर सफाई व्यवस्था के बीच हुआ भरत मिलाप

  • 03-Oct-25 12:00 AM

मछलीशहर/ जौनपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस )। खराब और बदतर सफाई व्यवस्था के बीच भरतमिलाप संपन्न किया गया इससे नगर पंचायत मछली शहर के प्रति कस्बेवासियों में रोष देखा जा रहा है । बताया गया है कि नगर में जो भी शौचालय है यूनियन बैंक के पास , सरकारी अस्पताल के पास, सब की टोटिया टूटी हुई है जिससे गंदगी बजबजा रही है । यूरिन शेड गंदे पड़े हुए हैं फिर भी मेला व्यवस्था के लिए नगर पंचायत प्रशासन साफ सफाई को लेकर बिल्कुल बेपरवाह बना रहा ।सरकारी अस्पताल केवल स्वास्थ्य केंद्र तक दवा की व्यवस्था दे पा रहा हैं जबकि मेला क्षेत्र लगभग डेढ़ किलोमीटर में स्थित है बादशाहपुर पड़ाव से लेकर चुंगी चौराहा मछली शहर मरियाहू पड़ाव के बीच लगभग 2 किलोमीटर की शोभायात्रा निकाली जाती है लेकिन खुले में रखे हुए ट्रांसफार्मरों का विद्युत विभाग द्वारा घेराबंदी नहीं किया गया । जिससे दर्शनार्थी को करंट लगने की संभावना बनी रही। जगह-जगह नाली की खुदाई कर दी गई थी जिससे यात्रियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है जबकि पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment