(जौनपुर)बधिर व्यक्ति समाज का अभिन्न हिस्सा
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 30 सितंबर (आरएनएस )। राजकीय मेडिकल कालेज में विभागाध्यक्ष, डा0 राजश्री यादव, द्वारा बधिर व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट, शिवकान्त तिवारी रहें । उन्होंने कहा कि बधिर व्यक्तियों के कल्याण एवं उनके स्वास्थ्य संवर्धन हेतु यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समाज के प्रत्येक वर्ग को समान अवसर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। श्रवण बाधित व्यक्तियों के लिए समय पर निदान, उचित उपचार और पुनर्वास सेवाएँ न केवल उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाती है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का कार्य भी करती हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज परिवार सदैव विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य संरक्षण, परामर्श एवं जागरूकता अभियान में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। तिवारी ने कहा कि बधिर व्यक्ति समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। हमें उनके साथ संवाद स्थापित करने के लिए साइन लैंग्वेज का ज्ञान और प्रयोग करना चाहिए। यदि प्रत्येक व्यक्ति जीवन में कुछ शब्द भी साइन लैंग्वेज के सीख ले, तो बधिर व्यक्तियों के लिए संवाद और अवसर की बाधाएँ स्वत: समाप्त हो सकती है संचार ही आत्मविश्वास की पहली पीढ़ी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो0 ए0ए0 जाफरी, प्रो0 उमेश सरोज, डा0 विनोद कुमार, डा0 ले0क0सी0बी0एस0 पटेल, डा0 अरविन्द पटेल, डा0 चन्द्रभान, डा0 विनोद वर्मा, डा0 जितेन्द्र कुमार, अइादि उपस्थित रहें।फोंटो 05जेएनपी।
Related Articles
Comments
- No Comments...