(जौनपुर)बस बंद हो रही क्रॉसिंग के बीच में फंसी
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 5 अक्टूबर (आरएनएस )। लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। रोडवेज बस चालक की लापरवाही के कारण एक बस बंद हो रही क्रॉसिंग के बीच में फंस गई, जिससे लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर यातायात बाधित हो गया। यह घटना उस समय हुई जब जौनपुर डिपो की एक बस वाराणसी से यात्रियों को लेकर जौनपुर रोडवेज परिसर जा रही थी। जगदीशपुर क्रॉसिंग के पास पहुंचने पर गेटमैन ने क्रॉसिंग बंद करना शुरू किया, लेकिन बस उसी दौरान अंदर फंस गई। स्थिति बिगड़ती देख यात्रियों ने तुरंत बस से उतरकर अपनी जान बचाई। इसी बीच, लखनऊ की ओर से आ रही एक मालगाड़ी के चालक ने समय रहते ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।लगभग 10 मिनट तक रोडवेज बस पटरियों पर फंसी रही, जिससे रेल यातायात बाधित रहा। बाद में बस को क्रॉसिंग से हटाकर ट्रेनों का संचालन सामान्य किया गया। रेलवे पथ निरीक्षक नवीन राय ने बताया कि उनके विभाग में अभी तक ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...