(जौनपुर)बीपीएड को लेकर पूविवि ने जारी किया पत्र
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर के महाविद्यालय में संचालित बीपीएड के प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसिलिंग लेटर भी जारी कर दिया गया है। छात्र अपना आवेदन संख्या डालकर काउंसलिंग लेटर प्राप्त कर सकेंगे। विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर के कई महाविद्यालय में बीपीएड के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। सफल अभ्यर्थियों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से पत्र जारी करते हुए बताया गया है कि काउंसलिंग लेटर जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों का भुगतान बैंक खाते से डेबिट हो गया है, लेकिन उनका आवेदन प्रिंट नहीं हो पा रहा है। वे सभी अभ्यर्थी दो दिन का इंतजार करेंगे जैसे ही आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय के खाते में मिल जाएगा। आवेदन का प्रिंट निकाला जा सकता है। ऐसे अभ्यर्थियों को दोबारा भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...