(जौनपुर)बोलेरो के धक्के से सांड़ की मौत

  • 06-Oct-25 12:00 AM

मछलीशहर/जौनपुर 6 अक्टूबर (आरएनएस )। मछलीशहर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछलीशहर और जंघई के बीच जानवरों और इंसानों पर तेज रफ्तार का कहर जारी है। चौकी खुर्द गांव में जंघई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने एक गो वंश को सोमवार की सुबह टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी की गो वंश दस फीट की दूरी पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बोलेरो की हेडलाइट और साइड में टूट फूट हुई लेकिन ड्राइवर तेज रफ्तार में आगे निकल गया। ग्रामीण गो वंश को सड़क से हटाकर उसे आबादी से दूर ले गए। मछलीशहर जंघई मार्ग पर इस समय सड़क पर झुण्ड में गो वंश अक्सर टहलते रहते हैं।गो वंश से होने वाली टक्कर से कभी इंसान तो कभी गो वंशों के मरने का सिलसिला जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment