(जौनपुर)भक्ति भाव से रामलीला मंचन का शुभारंभ
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 26 सितंबर (आरएनएस )। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन स्मृतियों और भक्ति भाव से सराबोर रामलीला मंचन का शुभारंभ नगर के ऐतिहासिक हुसेनाबाद मोहल्ले में हो गया है। इस वर्ष भी श्रीरामलीला समिति हुसेनाबाद ने श्रद्धा और उल्लास के साथ 82वें वर्ष की निरंतर परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रामकथा की अमृतधारा बहाने का संकल्प लिया है।इस रामलीला की विशेषता यह है कि यहां के कलाकार मोहल्ले के ही निवासी हैं। कोई इंजीनियर है, कोई सरकारी सेवक तो कोई व्यापारी लेकिन मंच पर आते ही सभी रामभक्ति में लीन होकर अपने-अपने पात्र को जीवंत कर देते हैं। दर्शक हर दृश्य में स्वयं को त्रेता युग में पहुंचा हुआ अनुभव करते हैं। शुरुआत 26 सितंबर को सुंदरकांड पाठ एवं प्रसाद वितरण से हुई, जिसने पूरे वातावरण को श्रीराम नाम के पावन गूंज से भर दिया। 27 सितंबर को मंचन होगा नारदमोह, राम जन्म, ताड़का वध और धनुषयज्ञ का, जिसमें रामकथा का दिव्य प्रवाह भक्तों को मंत्रमुग्ध करेगा। 28 सितंबर को होगा कैकेई कोप भवन, भरत आगमन और नककटैया का मनोहारी मंचन। 29 सितंबर को दर्शक देखेंगे सीता हरण, बाली वध और लंका दहन जैसे रोमांचक व भावनात्मक प्रसंग।30 सितंबर को मंचित होगा अंगद रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति का हृदयस्पर्शी दृश्य। 1 अक्तूबर को मंच पर जीवंत होंगे कुंभकर्ण, मेघनाथ और सुलोचना सती के प्रसंग। अक्तूबर को नगरवासियों के उत्साह और उमंग का चरम होगा, जब जेसीज चौराहे पर रावण दहन के साथ विजयादशमी का विशाल मेला सजेगा अक्तूबर को होगा भारत मिलाप और राजगद्दी का भव्य मंचन, जो इस लीला का पुण्य-पर्यवसान होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...