(जौनपुर)भगवान के लिये भजन ही सर्वोत्तम
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 4 अक्टूबर (आरएनएस )। भगवान, भजन एवं भक्त एक ही माला के कड़ी होते हैं तभी तो भगवान को प्रसन्न करने के लिये भक्त को भजन का सहारा लेना पड़ता है, क्योंकि भगवान के लिये भजन ही सर्वोत्तम माना गया है। उक्त बातें देवी जागरण में गुरू मां नीलम ने कही। यह आयोजन शेखपुर में आयोजित किया था इसके पहले अग्रदेव भगवान श्री गणेश की वंदना की गयी जिसके बाद मां शारदा मण्डली के कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर देवी गीत, भजन, पचरा आदि का दौर चला तो उपस्थित सभी लोग भक्ति रस में डुबकी लगाते रहे। तत्पश्चात् आरती के बाद जागरण का समापन हुआ जिसके बाद माता रानी के जयघोष से पूरा वातावरण देवीमय हो गया।इस दौरान विधिविधान से माता रानी का पूजा-पाठ किया गया जिसके बाद मां शारदा मण्डली की महिलाओं ने एक से बढ़कर प्रस्तुति की जिसे सुनकर उपस्थित लोग मंत्र-मुग्ध हो गये। मां शारदा मण्डली में नीलम सिंह के अलावा अंजली चतुर्वेदी, दीपिका शाही, शशि श्रीवास्तव, इन्दिरा, पुष्पा बाधवा, नीलम, संगीता, पारूल चतुर्वेदी, दीपिका, ज्योति, वर्षा आदि शामिल रहीं। आगंतुकों का स्वागत विदिशा जायसवाल ने किया। अन्त में मुन्नी देवी जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...