(जौनपुर)भारत मिलाप का देखकर दर्षक भावविभोर

  • 20-Oct-24 12:00 AM

जौनपुर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। केराकत का ऐतिहासिक भरत मिलाप रामलीला नाटक समिति केराकत द्वारा भव्य तरीके से सम्पन्न कराया गया ।जिसे देख भाव विभोर हुए क्षेत्रवासी । भरत मिलाप संपन कराने में कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,मैनेजिंग सूर्यप्रकाश सेठ व सुशील पटवा ने किया ।कोषाध्यक्ष का कार्यभार राजकुमार सेठ छोटू व डायरेक्टर गौरव जायसवाल ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाया । केराकत के भरत मिलाप पर कई झाकिया निकाली गई जिनमे से प्रथम पुरस्कार चंद्रमा पर राम लक्ष्मण विराजमान प्रोपराइटर अभिषेक प्रजापति खोजवा, द्वितीय पुरस्कार गंगा अवतरण प्रोपराइटर संतोष कुमार प्रजापति खोजवा को , तृतीय पुरस्कार पूतना वध जौनपुर को मिला । भरत मिलाप में झाकीयों के संचालन की अध्यक्षता अशोक कुमार जायसवाल ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में रमेश कुमार चैधरी रहें ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment