(जौनपुर)भूमि विवाद में हुई मारपीट में दर्जनों घायल

  • 29-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)।सरपतहां थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट के दौरान चले लाठी डंडे व ईंट पत्थर से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है । सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों का सीएचसी पर उपचार करवाते हुए अन्य कार्रवाई शुरू कर दी।जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट में एक पक्ष से प्रतिमा पत्नी विनोद व कविता पुत्री रामभुवाल तथा दूसरे पक्ष से अल्पना,खुशबू, विट्टू तथा उर्मिला घायल हो गई।सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला लाया गया जहां उर्मिला और कविता की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ कटघर गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से श्यामधर विन्द पुत्र रामजियावन तथा उनकी पत्नी धर्मा तथा श्यामधर और उनकी पत्नी शशिकला पुत्री सुस्मिता तथा अंशिका एवं सुदामा पत्नी राममिलन तथा शीला पत्नी शेखर और दूसरे पक्ष से आदित्य सिंह नीरज सिंह पुत्रगण अर्जुन सिंह, इच्छा पत्नी उपेन्द्र सिंह व कमलेश सिंह 65पत्नी अर्जुन सिंह घायल हो गये।घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया,जहां श्यामधर और धर्मा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी किसी पक्ष के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment