(जौनपुर)महाष्टमी पर उमड़ा श्रद्धालु, किया कन्या पूजन

  • 30-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 30 सितंबर (आरएनएस )। नवरात्रि के पावन अवसर पर महाष्टमी पर मंगलवार को देवी मन्दिरों एवं पूजा पण्डालों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सवेरे से ही मां शीतला धाम चौकिया और श्री माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर माता मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी रही। प्रात:काल जैसे ही पट खुले, भक्तों ने माता के दर्शन किए और मंगला आरती में भाग लिया। आरती के समय पूरा मंदिर परिसर जय माता दीष् के जयकारों से गूंज उठा, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्ति मय हो गया। विधिपूर्वक देवी कलश, गौरी-गणेश और अन्य देवी-देवताओं की पूजा संपन्न कराई गई। मंदिर की परंपरा अनुसार अष्टमी के दिन नौ कन्याओं की पूजा कर उन्हें खीर-पूरी का भोग अर्पित किया गया। दिनभर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। माता के दर्शन हेतु दूर-दराज से आए श्रद्धालु फूल, नारियल, चुनरी और प्रसाद अर्पित करते नजर आए। दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें देर रात तक जारी रहीं। पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया था। भक्तों ने माँ शारदा के चरणों में शीश नवाकर सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। ज्ञात हो कि महाअष्टमी पर सुबह विशेष पूजा-अर्चना की शुरुआत शुद्ध घी का दीपक जलाकर की गई। इसके बाद मां को लाल चुनरी और श्रृंगार का सामान अर्पित किया गया। कुमकुम, अक्षत, मौली, लाल पुष्प, लौंग और कपूर से विधिपूर्वक षोडशोपचार पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने मां की आरती उतारी और मिष्ठान्न, फल व मेवा का भोग अर्पित किया। मंदिर परिसर में कन्या पूजन का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने छोटी-छोटी कन्याओं को पूजकर उन्हें उपहार और प्रसाद भेंट किया।आज दिनभर मंदिर परिसर जय माता दी के जयकारों से गूंजता रहा। भक्तों का कहना है कि महाअष्टमी पर मां कल्याणी देवी की पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment