(जौनपुर)महिला ने प्राइवेट पार्ट पर चलाया चाकू, युवक गंभीर

  • 08-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के डकहां गांव में दो बच्चों की मां ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया. उसने युवक के प्राइवेट पार्ट पर चाकू मारा. इस कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका वाराणसी के अस्पताल में इलाज जारी है. । हमले से लहूलुहान हालत में युवक तड़पने लगा. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताते है कि उक्त गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां ने मंगलवार की देररात गांव के ही एक 22 वर्षीय युवक को अपने घर बुलाया. आरोप है कि महिला ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया. युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. युवक के शोर मचाने पर जब आस-पास के लोगों को जानकारी हुई तो युवक परिजनों तक ये बात गई. परिजन तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी । बताया जा रहा है कि युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला करने वाली महिला के दो बच्चे हैं. उसका पति अहमदाबाद में रहकर नौकरी करता है. महिला ने गांव के ही युवक को बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला क्यों किया इसके पीछे की असल वजह आखिर क्या थी? फिलहाल, आरोपी महिला ने इस पर कुछ भी नहीं कहा है. कथित तौर पर अवैध संबंधों के बाद किसी तरह की नाराजगी को लेकर इस तरह की घटना होने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल, युवक की हालत गंभीर है उसका वाराणसी में इलाज चल रहा है। शाहगंज के क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान का कहना है कि सरपतहां थाना क्षेत्र के डकहा गांव में एक महिला ने गांव के ही एक युवक को मंगलवार की देर रात बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया. युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment