(जौनपुर)महिला ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर(आरएनएस ) । चंदवक क्षेत्र के बीरी बारी सारेपुर गांव में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना तब हुई जब उसका पति कपड़े की फेरी लगाने घर से बाहर गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।परिजनों ने बताया कि महिला आर्थिक तंगी से परेशान थी। उसने एक समूह से ऋण लिया था और उसकी किस्त चुकाने का समय नजदीक आ रहा था, जिसके कारण वह तनाव में थी। मृतका के पति बिकल निषाद के अनुसार, दोपहर में खाना खाने के बाद वह घर से निकलकर पास के पूजा पंडाल में चले गए थे। इसी दौरान उनकी पत्नी वंदना ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक वंदना के बाहर न आने पर उनकी बड़ी बेटी ने खिड़की से झांककर देखा। उसने पाया कि वंदना साड़ी के सहारे पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई थी। बेटी ने तुरंत शोर मचाकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी।बिकल निषाद ने तुरंत घर आकर दरवाजा तोड़ा और कमरे में प्रवेश किया। उन्होंने वंदना को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी।वंदना के जेठ संतोष कुमार निषाद ने बताया कि वंदना ने उत्कर्ष माइक्रो बैंक से 60 हजार रुपए का समूह ऋण लिया था, जिसके गारंटर वे स्वयं थे।थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि मायके पक्ष से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...