(जौनपुर)महिला ने फांसी लगाकर दी जान
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 1 अक्टूबर (आरएनएस )। सुजानगंज थानपा क्षेत्र के फरीदाबाद के पूरा कोदई निवासी विजय विश्वकर्मा की 28 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी । मंगलवार की रात वह अपनी दो बेटियों के साथ अपने कमरे में चली गयी। रात लगभग 9 भोजन बनने के बाद सास और जेठानी में उसे भोजन करने के लिये कहा तो उन्होंने कहा कि भोजन नहीं करूंगी। कुछ देर बाद उसके किसी संबंधी का फोन आया तो फिर उसे बुलाया गया लेकिन अन्दर से कोई जवाब नहीं आया तो परिजन घबराने लगे। काफी प्रयास के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर किवाड़ तोड़कर देखा तो वह साड़ी के सहारे फांसी लगा ली थी। आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले गये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाते ही पुलिस स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...