(जौनपुर)मातृ औरं शिशु स्वास्थ्य ही स्वस्थ समाज की नींव
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 30 सितंबर (आरएनएस )। मंगलवार को विकास खंड महराजगंज परिसर में प्रेरणा दिवस का आयोजन स्वास्थ्य सखियों की सक्रिय सहभागिता के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव की। कार्यक्रम में उन्होने स्वास्थ्य सखियों से आह्वान किया कि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को जागरूक करें और समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करें। उन्होंने बीसीजी, हेपाटाइटिस-बी, ओपीवी, डीपीटी, पोलियो और खसरे जैसे टीकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव के उपाय बताए।सीडीपीओ गीता भारती ने मातृ वंदना योजना और पोषण माह पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ही स्वस्थ समाज की नींव है। वहीं ब्लॉक मिशन प्रबंधक मंजू बॉथम ने स्वास्थ्य सखियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें समाज की स्वास्थ्य दूत की संज्ञा दी।कार्यक्रम में ब्लॉक मिशन प्रबंधक संतोष कुमार, ध्रुव प्रकाश सहित सभी स्वास्थ्य सखियां उपस्थित रहीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...