(जौनपुर)माया पन्डा का निधन, पंडा समाज ने दी श्रद्धांजलि
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 30 अक्टूबर (आरएनएस )। शीतला धाम चैकिया मंदिर के श्याम सुंदर पन्डा जो चैकिया धाम के जमींदार थे ।उनके पुत्र सत्यनारायण पन्डा की बेटी माया पन्डा का निधन होने से पंडा समाज को एक भारी झटका लगा है । माया पन्डा शीतला धाम मंदिर की हिस्सेदार थी । जैसे ही यह खबर मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा को लगा । उन्होंने पंडा समाज को लेकर 2 मिनट का श्रद्धांजलि दिया । इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक अजय कुमार पंडा ने अपने पंडा समाज के सहयोगियों मे प्रवीण कुमार पन्डा अरुण कुमार चंद्रदेव पन्डा लल्लन प्रसाद पन्डा नीलम पन्डा मोनी पन्डा विकाश पन्डा सूर्यनारायण पन्डा सौरभ पन्डा लड्डू पन्डा संध्या पन्डा राजेश पन्डा विजय पन्डा आदि पन्डा परिवार ने नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...