(जौनपुर)मिर्जा दावर बेग को अर्पित किया श्रद्धांजलि

  • 29-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस) । शहर के रूहट्टा निवासी मिर्जा दावर बेग के निधन पर एक ताजियाती जलसे का कार्यक्रम शहर में रखा गया जिसमे राधे रमण जायसवाल ,शोएब अच्ूु खा ने अपने ख्यालात से खिराजे अकीदत पेश कियाप्रोग्राम का आगाज हनीफ अंसारी शायर ने यासीन नही मिला कोई ताहा नही मिला,कोई मेरे रसूल के जैसा न मिला,पढ़ कर किया ।प्रोग्राम को खेताबत करते हुए मौलाना वसीम शेरवानी ने कहा की बिछड़ा वो कुछ इस तरह से की रुत ही बदल गई,वो एक शख्स सारे शहर को वीरान बना गया, सदारत अकरम जौनपुरी शायर ने की,नेयाज ताहिर शेखू ने निजामत किया।मास्टर शमीम ने खिराजे अकीदत पेश कर उनके सुपुत्र शेखू से लोगों को ताअरुफ करवाया ,मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सरफराज अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत जफराबाद रहे अतिथि राधे रमण जायसवाल ने अपनी याद मिर्जा साहब के साथ बिताए हुए लम्हों को याद किया।अध्यक्ष नगर व्यापार मण्डल शकील अहमद पूर्व अध्यक्ष जेसीआई, शशांक सिंह रानू पूर्व अध्यक्ष श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने भी अपनी श्रद्धांजलि पेश की ,आभार संस्था अध्यक्ष हफीज शाह ने किया। सम्बोधन मेंहदी रजा एडवोकेट ने किया इस मौके पर रियाजुल हक पत्रकार ने कहा की मौत उसकी है जिसका करे जमाना अफसोस,यूं तो मरने के लिए दुनिया में आए ही सभी लोग।सोसायटी के सदर हफीज शाह ने सभी आए लोगो का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर महासचिव एजाज अहमद,कोषाध्यक्ष मोहम्मद आसिम,संयोजक मिर्जा तालिब कजलबाश,हाजी इमरान,साजिद निसार,हाजी सैय्यद फरोग, मास्टर वसीम अहमद,आमिर कुरैशी,अलमास सिद्दीकी सभासद, शकील मंसूरी,मास्टर कलीम,फरदीन मीरपुर,मोहम्मद अफ्फान, मोहम्मद साद, अजीम जौनपुरी, फहीम अंसारी,उबैद अंसारी, मुन्नू हाशमी,खालिक मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment