(जौनपुर)मुठभेड़ में दो बदमाषों को लगी गोली, गिरफ्तार

  • 30-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 30 अक्टूबर (आरएनएस )। जिले के थाना खुटहन,शाहगंज एवं सरपतहा थाने की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो अन्तर्जनपदीय बदमाष गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा कारतूस मोबाइल व गांजा बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनो बदमाशो के बायें पैर में गोली लगने की पुष्टि की है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 बृजेष कुमार ने बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष खुटहन योगेन्द्र सिह व थाना प्रभारी शाहगंज आदेश कुमार त्यागी तथा थानाध्यक्ष सरपतहा बिनोद कुमार सिह द्वारा चेकिंग के दौरान दो अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी को लक्ष्मी मोड़ से आगे 500 मीटर ग्राम सुइथाखुर्द से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। बदमाशो की शिनाख्त अमजद शेख पुत्र अनवर शेख निवासी पटैला थाना खुटहन और सारिक पुत्र सलाउद्दीन निवासी पटैला थाना खुटहन के रूप में हुई है। घायल अभियुक्तो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के पास से तमंचा कारतूस व गांजा बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment