(जौनपुर)मौलाना ने आपसी सौहार्द पर दिया जोर

  • 28-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 28 सितंबर (आरएनएस )। प्रसिद्ध इतिहासकार , ब्लागर सोशल मीडिया के विशेषज्ञ स्वर्गीय सैय्यद मोहम्मद मासूम की मजलिसे चेहलुम रविवार को इस्लाम के चौक पर सम्पन्न हुई । मजलिस को खिताब करने आये राजधानी लखनऊ के मौलाना सैय्यद हसनैन बाकरी ने कहाकि इस्लाम आपसी भाईचारे का पैगाम देता है और समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए सभी को मिलकर आवाज उठानी चाहिए , इस्लाम में बेगुनाहों का खून बहाना सबसे बड़ा गुनाह माना जाता है, और समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया गया । मौलाना ने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ दीने इस्लाम से भी रूबरू कराना आवश्यक है । मौलाना ने कर्बला की घटना और इमाम हुसैन की शहादत के महत्व पर प्रकाश डाला ।मजलिस की सोजखानी समर रजा जैदी , पेशखानी तनवीर जौनपुरी , एहतिशाम जौनपुरी , मेहदी मिर्जापुरी एवं संचालन अनवर जौनपुरी ने किया । एजाज हुसैन ,सैय्यद मोहम्मद जैन ने का शुक्रिया अदा किया । इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी , सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा , आरिफ हुसैनी , हसनैन कमर दीपू , आजम जैदी , लाडले जैदी सैय्यद मोहम्मद एहसन, ज्ञान कुमार आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment