(जौनपुर)युवक को पीटने का वीडियो वायरल

  • 30-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 30 सितंबर (आरएनएस ) जफराबाद थाना क्षेत्र के महरुपुर के पास दबंगो ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक को लोगों ने किसी तरह से बीचबचाव कर बचाया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।मारपीट का विडीओ वायरल हो रहा है।उक्त गांव के पास 28 सितंबर को एक युवक को तीन चार की संख्या में युवक जमीन में पटककर लात, मुक्के तथा पत्थर से बुरी तरीके से मारपीट रहे थे।वह जान बचाने की दुहाई दे रहा था।परंतु वे युवक उसे लगातार मारपीट रहे थे।किसी ने बीचबचाव करके उसे छुड़वाया।वायरल विडीओ में उसे गाड़ी में उठाकर ले जाने की बात वे कर रहे थे।इस घटना का किसी ने विडीओ बनाकर वायरल कर दिया।इस बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि ।पीडि़त थाने पर नही आया था।वीडियो वायरल होने पर जानकारी हुई है।पीडि़त को बुलवाया गया है।मुकदमा पंजीकृत करके आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी।आरोपी जमैथा गांव के बताये जा रहे है।उनको पकडऩे के लिए टीम बनाया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment