(जौनपुर)रामनवमी पर मन्दिरों पर होगा देवी गायन
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 4 अक्टूबर (आरएनएस )। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की उपस्थिति में चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में चैत्र नवरात्रि रामनवमी के अवसर पर 5 और 6 अप्रैल को विभिन्न राम मंदिरों,हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों,वाल्मीकि मंदिरों, शक्तिपीठों पर भव्यपूर्ण देवी गायन सप्तशती पाठ, अखंड रामायण कराया जाना है। जनपद में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित होगा। जिसके लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिरों में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। मंदिरों में गायन प्रस्तुति हेतु स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाए। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...