(जौनपुर)रिज्यूम के लिए एटीएस सॉफ्टवेर उपयोगी: फैजल

  • 10-Apr-25 12:00 AM

जौनपुर 10 अप्रैल (आरएनएस ) पूर्वांचल विश्वविद्यालय के यूएनएसआईईटी संस्थान स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में कॉर्पोरेट स्किल डेवलपमेंट एंड प्लेसमेंट असिस्टेंस प्रोग्राम विषय पर एक विशेष व्याख्यान केन्द्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कॉर्पोरेट जगत की मांग व छात्रों के कौशल के कमी के अंतर को भरना है। मुख्य वक्ता मेनेजर, एम्प्लोय्बिलिटी बिजनेस, टाइम्स ग्रुप, लखनऊ के फैजल खान ने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के अंतर्गत टाइम्सप्रो एप्लिकेशन के माध्यम से छात्रों को करियर निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट, रिज्यूम बनाना तथा करियर काउन्सलिंग से सम्बंधित जानकारी दी। इस एप्लीकेशन पर स्किल डेवलपमेंट से सम्बंधित विभिन्न कोर्सेज नि:शुल्क उपलब्ध है। स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत कम्युनिकेशन स्किल, लीडरशिप, टीम बिल्डिंग, नेटवर्किंग इत्यादि पर प्रकाश डाला। रिज्यूम बनाने के लिए । सॉफ्टवेर के इस्तेमाल से रिज्यूम में गुणवत्ता आती है। साथ ही साथ यदि आवश्यक सर्टिफिकेशन कोर्सेज होने पर रिज्यूम का अस्वीकार्य होने की संभावना कम होती है और इंटरव्यू में उपस्थित होने का अवसर प्राप्त होता है। करियर काउंसलिंग के माध्यम से छात्र को अपने डिग्री तथा रूचि के अनुसार सही रोजगार मिले पर विशेष बल दिया। उप समन्वयक सीटीपीसी विशाल यादव, अनुपम कुमार, श्याम त्रिपाठी, जय सिंह समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment