(जौनपुर)रिश्वत कांड में दरोगा भी निलंबित
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 13 जुलाई (आरएनएस )। मुंगराबादशाहपुर रिश्वत कांड में एक और एसआई इंद्रदेव सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस मामले में एक ग्रामीण शिवगाविंद के खिलाफ एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में अब तक थानाध्यक्ष, दो सिपाही व एक लेखपाल हुए निलंबित हो चुके हैं। सिपाहियों पर भी एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज है। सिपाही जिस थाने में तैनात थे, उनके खिलाफ वहीं मुकदमा दर्ज हुआ है।बड़ा गांव निवासी गौरीशंकर सरोज ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे के विरोध को लेकर हाईकोर्ट में बीते 30 मई को याचिका दाखिल की थी। इसी मामले में थाना के सिपाही पंकज मौर्य, नीतेश गौड़ व लेखपाल विजय शंकर इनके घर पर पहुंचे और याचिका वापस करने व धमकाते हुए नाती रजनीश सरोज को हिरासत में लेकर जाने लगे। कुछ दूर जाने पर दो हजार रुपये रिश्वत मांगते हुए छोड़ दिया। इस मामले को अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में रखा गया। इसी मामले में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह द्वारा भी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के परिजनों को धमकाने का भी आरोप लगा। इसके बाद एसपी डा.कौस्तुभ कुमार ने इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह, आरक्षी पंकज मौर्या, नितेश कुमार गौड़ को निलंबित कर दिया। हल्का लेखपाल विजय शंकर को भी उच्चाधिकारियों ने निलंबित कर दिया। शनिवार को एक उपनिरीक्षक (एसआई) इंद्रदेव सिंह को जहां निलंबित किया गया वहीं मुंगराबादशाहपुर के बड़ागांव निवासी शिवगाविंद के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके पहले हुई कार्रवाई के तहत दोनों सिपाहियों व लेखपाल पर भी एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
Related Articles
Comments
- No Comments...