(जौनपुर)लगन, मेहनत से इल्म शिक्षा हासिल करो: सफदर हुसैन
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 24 अक्टूबर (आरएनएस)र। समाजसेवी मरहूम सै अली शब्बर सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिवानी न्यायालय की पुण्यतिथि, सातवी बरसी के अवसर पर एक मजलिस मोहल्ला अजमेरी मे मुस्तफा हाउस मे हुई। मदरसा इमाम जाफर सादिक के छात्रों ने कुरआनखानी किया। मजलिस मे सोजख्वानी आमिर मेहंदी कजगांवी ने किया। पेशख्वानी मेहंदी जैदी ने किया। मजलिस को सम्बोधित करते हुए धर्मगुरु मौलाना सै. सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि अल्लाह की इताअत (आज्ञापालन) करने और उस पर भरोसा रखने से जिन्दगी आसान हो जाती है। परेशानियां दूर होती है, हिम्मत व ताकत मे इजाफा होता है। नेकी और कामयाबी मिलती है। उन्होंने कहा कि हमे मोहल्ला, शहर, मुल्क और पूरी दुनिया की खिदमत करने का मकसद रखना चाहिए और उसी तरह की कोशिश और मेहनत भी करनी चाहिए। इल्म शिक्षा हासिल करने मे जितनी लगन व मेहनत की जायेगी उतनी ही अधिक कामयाबी मिलती है और हम मुल्क की तरक्की मे मदद कर सकते हैं, और मुल्क के दुश्मनो को पस्त कर सकते हैं। मरहूम के बड़े पुत्र सै मो मुस्तफा ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। मौलाना रजा अब्बास खान, मौलाना सै. मो. शाजान जैदी, कैफी मोहम्मदाबादी, हसन मुस्तफा कायम, आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...