(जौनपुर)लापता शैलेंद्र सिंह के परिजनों से मिले , कहा करेगे प्रदर्षन

  • 29-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस) । जिले के थाना सुजानगंज के उच्च गांव निवासी 40 वर्षीय शैलेंद्र सिंह पुत्र लाल साहब सिंह जो 14 अक्टूबर से लापता है उनके परिजनों से जज सिंह अन्ना जाकर आवास पर मिले। परिजन ने बताया कि 14 अक्टूबर की शाम उमरपुर बाजार गए हुए थे साथ में गांव के दो लोग और भी गए हुए थे जिन्होंने बताया कि मैं विद्यालय के पास उनका साथ छोड़ दिया था 19 अक्टूबर को लापता शैलेंद्र सिंह का चप्पल गांव के बड़ी नहर के पास मिला जिसमें आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है 14 तारीख से 16 तारीख तक नहर में फुल पानी आया था नहर में गिरे हो या उनका अपहरण हुआ हो और चप्पल नहर के पास रख दिया हो । थाना सुजानगंज द्वारा उनका कोई न्याय नहीं मिल रहा है परिजन पुलिस अधीक्षक से भी मिले पुलिस अधीक्षक ने सीओ को कुछ लिखा है लेकिन अभी तक थाने द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसलिए उनके परिजन अब जिलाधिकारी जौनपुर से न्याय की गुहार करेंगे जज सिंह अन्ना ने कहा कि निश्चित ही यह मामला चिंताजनक है नहर के पास चप्पल मिलना इस बात का संकेत है कि या तो वह नहर में गिरे या किसी ने उनका चप्पल नहर के पास रखकर अपहरण कर लिया हो अब परिजन जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार करेंगे अगर न्याय नहीं मिलता है तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment