(जौनपुर)विषधर डंसने से महिला की मौत
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस )। विषधर के डसने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मछली पट्टी भजनपुर गांव निवासी 28 वर्षीया प्रीति यादव पत्नी रोहित यादव हैंड पाइप पर पानी भर रही थी। इसी दौरान हैंड पाइप के पास पानी भरे गड्ढे से अचानक निकले विषधर ने उसे डस लिया। जिसके चलते कुछ ही समय बाद उसकी हालत बिगडऩे लगी तो परिजन उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए यहां पर उसकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जबकि उसकी जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो गई। परिजन को जैसे ही यह खबर मिली परिजनों में कोहराम मच गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...