(जौनपुर)वृद्ध ने रचायी शादी , दूसरे दिन मृत मिला

  • 01-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 1 अक्टूबर (आरएनएस )। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। 75 साल के सगक राम ने सोमवार को 35 वर्षीय मिहला से शादी की, लेिकन शादी के 12 घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई। घटना के समय घर पर नई नवेली दल्ुहन और उसके परिजन मौजूद थे। वृद्ध के पिरजन दिली मे रहते है और सूचना ािमलने पर बुधवार सुबह गांव पहुचौ। इस बीच, मंगलवार देर शाम गौरा बादशाहपुर पुिलस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्ज्ञटमार्टम के लिए भेज दिेया। पुिलस अब पोटमॉँटमरिपोट का इंतजार कर रही है। मृतक के भतीजे रिव कुमार ने थाने मे तहरीर दिया कि उनके चाचा सगक राम की मंगलवार को अचानक मौतहो गई । परिवार का कोई सदरय गांव में मौज्द नहीं है। इसीआधार पर पुलस ने पोटमाटम की प्रक्रिेया शुर कर दी है। बताया गया है सगह राम ने शादी से चार दिन पहले 26 सितंबर को गांव के ही एक व्यक्ति को 5 बिस्वा जमीन 5 लाख रपये में बेची थी। उनके नाम पर कुल 15 बिस्वा जमीन थी,जिसमें से 5 बिस्वा बिक चुकी है। अबउनके नाम पर 10बिवा जमीन और एक पतरा बना घर बचा है। लोगों का कहना हैकि यह शादी गांव के ही एक व्यक्ति ने तय कराई थी। सगक राम ने दुहन मनभारती को शादी से पहले नए कपड़े और सामान खरीदने के लिए 20हजार रूपये दिए थे। गांव वालों के मुतािबक, सगक राम की पहली पत्नी 40 साल पहले बीमारी से मौत हो गई। घर में देखभाल करने वाला कोई नहीं था, इस वजह से उन्होने दूसरी शादी का किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment