(जौनपुर)शिक्षक समर्थ पोर्टल पर अपना सुझाव अवश्य दें
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 8अक्टूबर (आरएनएस )। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों आदि के साथ विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश की संकल्पना के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने की पहल की गई है। इस अभियान में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से प्रदेश को विकसित बनाने हेतु विजन डॉक्यूमेंट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि सभी विभाग इसमें लगातार कार्य कर रहे हैं, इसको गति देने में शिक्षा विभाग का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है, आप सभी दृढ़संकल्पित होकर कार्य करें। वर्तमान में हमारा जनपद समर्थ पोर्टल पर सुझाव देने में द्वितीय स्थान पर है आप सभी अधिक से अधिक सुझाव देकर जनपद को शीर्ष पर लाने में सहयोग करें जिससे सभी जनपदवासियों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जा सके। समर्थ पोर्टल पर कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित 12 सेक्टर से संबंधित सुझाव मांगे गए हैं, जिससे भारत सहित उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने में दिए जा रहे सुझाव को सम्मिलित किया जा सके तथा देश प्रदेश को विकसित बनाने में जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील भी किया है कि अधिक से अधिक लोग अपना अमूल्य सकारात्मक सुझाव देकर देश के विकास में अपना योगदान दे।
Related Articles
Comments
- No Comments...