(जौनपुर)शिक्षण सामग्री पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

  • 26-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 26 सितंबर (आरएनएस ) पूर्वांचल विश्वविद्यालय, की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव जासोपुर के प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। कुलपति के हाथों कॉपी, कलम, किताब, पेंसिल आदि शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कुलपति ने कहा कि आप मेहनत से पढ़ाई करो, आप ही देश के भविष्य हो। वहीं शिक्षकों से संवाद करते हुए उन्होंने बताया कि कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल का सपना है कि विश्वविद्यालय अपने आस-पास के गांवों को गोद लेकर उनके विकास के लिए कार्य करें। विश्वविद्यालय न केवल शिक्षण एवं शोध कार्य में बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में भी अग्रसर है। अध्यापिका आशा मौर्या, वर्तिका यादव, एकता गुप्ता, प्रशांत यादव, शिक्षामित्र विजयलक्ष्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शशिकला पाल आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment