(जौनपुर)शोभा यात्रा में महिलाओं ने किया पुष्प वर्षा

  • 27-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 27 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर पंचायत खेतासराय में ऐतिहासिक भरत मिलाप शोभा यात्रा के दौरान घर की छतों पर खड़ी महिलाओं ने पुष्प वर्षा की। भ्रमण के दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रभु भगवान श्री रामचंद्र, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न समेत रथ पर सवार सभी लोगों की आरती उतार कर उनकी पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें जलपान कराया।कार्यक्रम के अंत में रामलीला समित के अध्यक्ष रूपेश गुप्ता मोनू ने खेतासराय थानाध्यक्ष चन्दन राय, डिप्टी एसपी शाहगंज शुभम तोंडी समेत उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अगर उनका सहयोग इसी तरह से मेरे साथ बना रहा तो इस नगर को भव्य आकर्षक बनाने के लिए पूरी तरह से तत्पर रहूंगा। संचालन पूर्व अध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्त के पुत्र भाजपा नेता रूपेश गुप्ता मोनू व रामलीला समिति के प्रबंधक रवि बरनवाल ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment