(जौनपुर)संचारी रोग नियंत्रण में दस्तक अभियान का उद्घाटन

  • 01-Jul-25 12:00 AM

जौनपुर 1 जुलाई (आरएनएस )। जिला टीबी चिकित्सालय परिसर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का उद्घाटन जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। संचारी रोग अभियान जनपद में 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त पंचायती राज विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, नगर विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, सूचना विभाग अपने निर्धारित कार्य एवं दायित्व के अनुसार कार्य योजना बनाकर कार्यवाही कराएंगे। संचारी अभियान का मुख्य उद्देश्य अंतर विभागीय सहयोग द्वारा वेक्टर जनित एवं संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्यवाही जैसे साफ सफाई, झाड़ी की कटाई, एंटी लारवा छिड़काव एवं जन जागरूकता कराया जाना है। दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से आशा तथा बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा कार्य योजना के आधार पर घर घर जाकर वेक्टर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा बुखार के रोगियों का चिन्हीकरण, सर्दी जुकाम लक्षण युक्त व्यक्तियों, क्षय रोग से ग्रसित व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा। दस्त रोग से बचाव हेतु प्रत्येक घर में जाकर दस्त रोग से पीडि़त रोगी को ओ0 आर0 एस0 एवं जिंक टैबलेट आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जाएगा तथा उन्हें बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। अत्याधिक मच्छर घनत्व वाले घरों का चिन्हीकरण कर अंतर विभागीय सहयोग द्वारा मच्छर रोधी गतिविधियां संपन्न कराई जाएंगी, ताकि बीमारी के आगामी सीजन में किसी भी तरह के वेक्टर जनित बीमारी के प्रसार को रोका जा सके। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बॉर्न डॉक्टर बी0सी0 पंत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी एवं जिला क्षय रोग कार्यालय, जिला कुष्ठ रोग कार्यालय, सहित अन्य विभागों ने प्रतिभाग किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment