(जौनपुर)सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये अवमुक्त

  • 29-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 29 सितंबर (आरएनएस )।जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से क्षेत्र दो मार्गो के चौड़ीकरण व उच्चीकरण के लिए पांच करोड़ 77 लाख की पहली किश्त अवमुक्त हो गयी है।क्षेत्र की गौराबादशाहपुर से रामपुर -नैपुरा वाया कबुलपुर होते हुए नत्थनपुर पुलिया की सड़क के चौड़ीकरण तथा उच्चीकरण के लिये लोग काफी समय से मांग कर रह थे।इसकी दूरी 8.10 किमी है।इसके अलावा जलालपुर बाजार से गुमटहिया बाजार से राजमार्ग तक आने वाली लगभग 2.50 किमी सड़क के चौड़ीकरण तथा उच्चीकरण कराए जाने की मांग थी।लोगों की मांग तथा व्यवसायिकता की आवश्यकता को देखते हुए श्री राय ने मुख्यमंत्री से मांग किया था।इसके लिए कुल 13 करोड़ 89 लाख का बजट बनाया गया।शासन ने गौराबादशाहपुर से नत्थनपुर मार्ग के लिए पहली किश्त चार करोड़ 16 लाख रूपये तथा जलालपुर बाजार वाली सड़क के लिए एक करोड़ 61 लाख रुपये की प्रथम किश्त स्वीकृति प्रदान करते हुए धन अवमुक्त कर दिया।श्री राय ने बताया कि काफी दिनों से ऊक्त दोनो मार्गो को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।प्रयास करके दोनो सड़को के चौड़ीकरण तथा उच्चीकरण के लिये पैसा अवमुक्त हो गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment