(जौनपुर)सड़क पर खड़ी ट्रकों से आये दिन हो रही दुर्घटना

  • 31-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। जलालपुर क्षेत्र के सिरकोनी राजेपुर मार्ग पर रासीपुर गांव के चैराहे पर सड़क पर अतिक्रमण करके खड़ी गयी ट्रकों से आये दिन दुर्घटना हो रही है।घटना में अब तक कई लोग घायल हो चुके है।उक्त गांव के कुछ लोग घर के सामने सड़क की पटरियों से लगभग आधी सड़क तक कब्जा करके चार पांच ट्रक अक्सर उक्त स्थान पर खड़ी रहती हैं।उन ट्रकों के कारण अक्सर बाइक सवार,साइकिल सवार आदि बड़े वाहनों के चपेट में आकर घायल हो जाते हैं।ताजा घटना में बाकराबाद गांव निवासी रंजना पुत्री बुद्धिराम घर से बाजार जा रही थी।ऊक्त स्थान पर अचानक सामने से एक ट्रक आकर उसको धक्का देते हुए निकल गयी।सड़क पर खड़ी ट्रकों के चलते वह बायीं तरफ भाग नही सकी।पीडि़त रंजना के परिजन मनोज कुमार ने थानाप्रभारी जलालपुर को सादीपुर गांव के एक व्यक्ति की ट्रक से दुर्घटना करने की तहरीर दिया है।वहा पर ट्रक खड़ी करने वाले लोग आम राहगीरों से बदतमीजी करने से भी बाज नही आते।थानाप्रभारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि ट्रकों के सड़क पर खड़े करने का मामला संज्ञान में आया है।इसपर कार्यवाही की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment