(जौनपुर)सड़क हादसे मेंं होमगार्ड जवान की मौत
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 30 अक्टूबर (आरएनएस )। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के हटिया गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के ग्राम पपरावन गांव निवासी 52 वर्षीय विनोद कुमार सिंह पुत्र कैलाश नाथ सिंह ड्यूटी करके रविवार रात्रि बाइक से घरेलू सामान खरीद कर घर वापस जा रहा था। तभी होमगार्ड हटिया गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद रहे लोग उसके परिजनों को सूचना दिए और उसे लेकर पास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। गंभीर चोट लगे रहने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...