(जौनपुर)समूहों को मिलेगा पांच लाख का पुरस्कार

  • 30-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 30 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रभारी पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने अवगत कराया है कि पर्यटन नीति के अन्तर्गत प्रदेश के स्थानीय एवं लुप्तप्राय कला, संगीत, हस्तकला, लोक नृत्य एवं व्यंजनो को पुनर्जीवित करने में लगे व्यक्तियों समूहों को रू. पांच लाख तक का वित्तीय प्रोत्साहन दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। यह अनुदान प्रदान किए जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा संस्तुति प्रदान की जाएगी साथ ही उक्त अनुदान प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रत्येक मण्डल के अधिकतम 10 आवेदकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिये जाने की व्यवस्था है। कार्यालय पर्यटन सूचना अधिकारी जौनपुर में आवेदन कर सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment