(जौनपुर)सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाएं युवा

  • 29-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 29 सितंबर (आरएनएस ) पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को जिला युवा अधिकारी राम गोपाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. अशरफ अली ने युवाओं से कहा कि इंटरनेट के युग में सरकार की योजनाओं की जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध है। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि वे इन योजनाओं का लाभ लें और समाज के हर वर्ग तक पहुँचाएँ।राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने कहा कि डिजिटल इंडिया केवल तकनीकी पहल नहीं, बल्कि यह गाँव-गाँव तक शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, रोजगार और शासन की पहुँच आसान बनाकर सशक्त भारत के निर्माण का माध्यम है।विशिष्ट अतिथि डॉ. श्याम कन्हैया ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लाभ और चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह तकनीक शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। साथ ही उन्होंने सरकार की आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, स्टार्टअप इंडिया व मेक इन इंडिया जैसी पहलों को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया।इसके उपरांत डिजिटल इंडिया पहल विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें शशिकांत गौतम प्रथम, प्रियांशी मौर्य द्वितीय एवं अभिनव कीर्ति पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे। विशाल सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। कुल 50 पंजीकृत युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment