(जौनपुर)सरकार के निर्णय की पेंशनर्स ने की आलोचना

  • 08-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर मे जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने पेंशन राशिकरण की धनराशि की वसूली पन्द्रह बर्ष से घटाकर दस वर्ष किए जाने एवं पेन्शनर्स के पेंशन मे क्रमश: पैसठ, सत्तर, पचहत्तर वर्ष पर पांच, दस, पन्द्रह प्रतिशत की वृद्धि के मांग को सरकार आठवे वेतन आयोग को सन्दर्भित करने का जो निर्णय लिया है, उस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सदस्यो से आगमी समय मे संघर्ष के लिए तैयार रहने का आव्हान किया। बैठक मे उपस्थित बडी संख्या मे पेंशनर्स संघर्ष का संकल्प व्यक्त करते हुए सरकार से समस्याओ को शीध्र निस्तारित करने की मांग किया।बैठक मे बक्ताओ ने सरकार की पेंशनर्स बिरोधी निति की आलोचना करते हुए सभी से एक जुट रहकर जिला, प्रदेश से लेकर दिल्ली तक संघर्ष का संकल्प व्यक्त किया। वैठक मे स्थानीय स्तर पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयो को अनावश्यक बिलम्बित करने बाले कार्यालयाध्यक्ष के कार्य की निन्दा करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध संगठनात्मक कार्यवाही का निर्णय लिया गया। महेन्द्र पाठक, नरेन्द्र त्रिपाठी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, विक्रमजीत यादव, कंचन सिंह, रामअवध लाल, राजपति विश्र्वकर्मा, रामप्रताप यादव, पारस नाथ, चन्द्र शेखर सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, बलिराम, शेषनाथ सिंह, भानु श्रीवास्तव, रामआसरे रजक, गोरखनाथ माली, शम्भूनाथ, रामप्रताप सिंह, मिठाई लाल, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, राधेश्याम सेठ, मन्जूरानी राय,कृपाशंकर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment