(जौनपुर)ससुराल आये युवक की संदिग्ध हालत में मौत
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ताखा पश्चिम में ससुराल आए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत का कारण पता लगाने के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाश भेज दिया है। पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर से मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमर बान निवासी धर्मेंद्र कुमार चैहान उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र राजेंद्र कुमार चैहान की शादी इसी वर्ष के 11 जून को शाहगंज ताखा पश्चिम में हुई थी। सोमवार शाम को वह अपने घर से ससुराल आया और अपनी ससुराल के घर के बाहर गिर कर बेहोश हो गया। ससुराल के लोग उसे चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। यह खबर जब उसके गांव गई तो लोगों में कोहराम मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...