(जौनपुर)साली से मिंलने आये जीजा की पिटाई

  • 31-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। सोमवार की शाम को रसूलपुर गांव में साली से मिलने उसके ससुराल आये जीजा को लोगों ने जमकर पिट दिया। काफी लोग मौके पर जमा हो गए।उन लोगों ने बीचबचाव करके जीजा को बचाया।उक्त गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र अक्षैवर प्रसाद की शादी पिछले मई महीने में वाराणसी के बड़ागांव के पास हुई थी।शादी के बाद से ही राकेश का बड़ा साढू उसके अनुपस्थित में उसके घर आकर उसकी पत्नी से मिलता था।यह बात राकेश के घर वालों को अच्छा नही लगता था।अचानक सोमवार की शाम को जब उसका साढू उसके घर आया तब राकेश के परिवार के लोगों ने उसको भगाने लगे।इसका वह विरोध किया तो लोगों ने उसको पिट दिया।पिटाई से झल्ला कर उसने 112 डायल को कॉल कर बुला लिया।मायके वालों ने राकेश पर ही शराब पीकर मारने पीटने का आरोप लगाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment