(जौनपुर)सूची में नाम बढ़ाने के लिए 4.50 लाख आवेदन

  • 08-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में मतदाता पुनरीक्षण अभियान जारी है। इसके तहत बीएलओ एप के जरिए नाम बढ़ाने, घटाने व संशोधन के लिए आवेदन ऑनलाइन किए गए।ई-बीएलओ एप पर अब तक कुल 6.95 लाख आवेदन अपलोड किए गए हैं। इसमें नाम बढ़ाने के लिए 4.50 लाख, काटने के लिए 2.37 लाख, संशोधन के लिए 45 हजार आवेदन आए। जिले में मतदाता पुनरीक्षण का अभियान 19 अगस्त से शुरू हुआ है। इसमें 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं का नाम, बढ़ाने व घटाने का काम कर रहे हैं। इसमें जिलेभर में 1959 बीएलओ लगाई गई हैं। इस दौरान उनको मोबाइल पर ई-बीएलओ एप के जरिए आवेदन करना होता है। साथ ही बीएलओ को 30 सितंबर से छह अक्टूबर तक ई-बीएलओ एप पर अतिरिक्त समय दिया गया।जिसमें जिलेभर में कुल 7 लाख 35 हजार 516 आवेदन हुए, इसमें नाम बढ़ाने को 4 लाख 50 हजार 335, नाम संशोधित करने को 4 लाख 7 हजार 751, नाम काटने को 2 लाख 37 हजार 430 आवेदन अपलोड किए गए। जिसकी जांच करके 5 दिसंबर को अंतिम प्रकाशन किया जाना है। छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक दावा आपत्ति ली जाएगी। 13 से 19 दिसंबर तक उसका निस्तारण किया जाएगा। फिर छपाई के बाद 15 जनवरी को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment