(जौनपुर)सेंटर बंद देख डीपीएम को लगाया फटकार

  • 25-Sep-25 12:00 AM

जोनपुर 25 सितंबर (आरएनएस )।सीआरओ अजय कुमार अम्बष्ठ ने गुरुवार को जफराबाद नगर पंचायत कार्यालय समोपुर कला गांव में बनवाए गए एमआरएफ सेंटर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जहा कार्यालय के बाबू तथा डीपीएम को कड़ी फटकार लगाया सुबह साढ़े 11 बजे सीआरओ नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुच गए।वहां पर निरीक्षण के दौरान श्री अम्बष्ठ ने कार्यालय कैंपस में गंदगी और फाइलों का रख रखाव देख कर लिपिक राजमन से नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया।इसके बाद वह लिपक को साथ लेकर समोपुर कला गांव में बने एमआरएफ सेंटर पर पहुच गये।वहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नही मिला जिस पर उन्होंने डीपीएम खुशबू यादव को मोबाइल पर कॉल कर के फटकार लगाया।उन्हीने लिपिक राजमन को सारी व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार कर लेने का निर्देश दिया।सीआरओ ने निरीक्षण के बारे में बताया कि नगर पंचायत कार्यालय और एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया गया।जिसमें कुछ खामियां मिली है।उसे सुधारने का निर्देश दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment