(जौनपुर)सोते मिले चौकी इंचार्ज , लाइन हाजिर
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 29 सितंबर (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। उन पर रात्रि गश्त पर न जाने और चौकी पर आराम करते पाए जाने का आरोप है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ केराकत अजीत कुमार रजक शुक्रवार रात चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को रात्रि गश्त के बजाय चौकी पर आराम करते हुए पाया।सीओ अजीत रजक ने इस लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभको फोन पर दी। एसपी ने देर रात ही कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सुनील कुमार को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया। फिलहाल, मुफ्तीगंज चौकी पर अभी तक किसी नए इंचार्ज की तैनाती नहीं की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...