(जौनपुर)स्वदेशी मेला में हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रोत्साहन मिला
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। उद्योग विभाग के तत्वाधान में बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला के तीसरे दिन मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी, पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया। अतिथिगण द्वारा 22 विभागों के द्वारा लगाए गए लगभग 50 स्टॉल का अवलोकन किया गया, जिसमें खादी ग्रामोद्योग विभाग, खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था। स्टॉल पर योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही नामांकन कराया गया। इस दौरान स्वदेशी उत्पादों, दरी, खादी के वस्त्र, अचार, सजावटी सामान, रोजमर्रा की वस्तुएं, दीपक, कुल्हड़, मिट्टी के बने उत्पाद, पूजा सामग्री, स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा बनाये गये सजावटी दीये इत्यादि के स्टॉल लगाए गए थे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह स्वदेशी मेला एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। मेले से हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रोत्साहन मिला है। दिवाली पर सुंदर-सुंदर दिए सहित अन्य हस्त निर्मित सजावटी वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से हमारा देश आत्मनिर्भर होगा और विकसित होगा। इस दौरान सीएम युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत लाभार्थी अखिलेश और पुण्य प्रकाश को पाच-पाच लाख का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। परियोजना निदेशक, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...