(जौनपुर)हाथगाड़ी और टैंकर की खरीद में घपला का आरोप
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 25 सितंबर (आरएनएस )। नगर पंचायत जफराबाद में भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष पर रिक्शा, हाथगाड़ी और पानी के टैंकर की खरीद में अनियमितता का आरोप लगा है।शिकायतकर्ता दाउद अहमद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतें नगर विकास मंत्री के निजी सचिव तक पहुँचीं। शिकायत ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा। जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्र जारी कर तीन दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि 25 रिक्शा, 30 हाथगाड़ी और 5 पानी के टैंकर की खरीद कब हुई? उनकी तकनीकी जांच कब कराई गई? शिकायत की कॉपी जिलाधिकारी व शिकायतकर्ता को भी भेजी गई है। जारी पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी जौनपुर को अवलोकनार्थ और शिकायतकर्ता दाउद अहमद को उनके ई-मेल पर भेज दी गई है।नगर पंचायत जफराबाद में आए दिन घोटाले और गड़बड़ी की शिकायतों से जनता में आक्रोश है। लोग मांग कर रहे हैं कि यदि जांच में भ्रष्टाचार साबित होता है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...