(जौनपुर)हृदय से जुड़े संकेत या दर्द नजरअंदाज न करें
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर,27 सितंबर (आरएनएस)। लायन्स क्लब द्वारा विश्व ह्रदय दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को ह्रदय रोगों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता रैली अहियापुर से निकाली गई। रैली स्टेशन रोड होते हुए जिला चिकित्सालय तक गई। जिला चिकित्सालय में संगोष्ठी हुई, जिसमें चिकित्सकों ने हृदय रोगों के जोखिम व लक्षणों और इस घातक बीमारी से बचाव एवं उपचार के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ वी एस उपाध्याय ने कहा कि हार्ट अटैक होने पर कोरोनरी धमनी की नलियों में ब्लड क्लाट या लकवा की स्थिति में ब्रेन के नलियों में ख़ून का थक्का जमा होने पर हमें अस्पताल पहुंच कर गोल्डन पिरियड दो से चार घंटे के बीच नस खुलवाने का लाभ लेना चाहिए। इस प्रक्रिया में ऐसे इंजेक्शन का प्रयोग होता है जो ब्लड क्लाट को खत्म कर देता है। थ्रंबोलाइसिस थक्का जमना कहते हैं। ऐसा करने से हार्ट अटैक या पैरालिसिस लकवा में कई गुना लाभ मिलता है और बंद नलियां खुल जाती है। कहा कि हृदय से जुड़े किसी भी चेतावनी संकेत दर्द को नजरअंदाज न करें। अपने दिल की दिल से देखभाल करना जीवन का सबसे कीमती तोहफा है। सहज और स्वस्थ आदतें अपनाकर न सिर्फ खुद को, बल्कि अपने परिवार को भी दिल की बीमारियों से बचाया जा सकता है। अगर दिल स्वस्थ होगा तो पूरा जीवन खुशहाल होगा।विशिष्ट अतिथि डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता, जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि हृदय रोगों से बचाव के लिए शारीरिक रूप से सक्रिय रहे व्यायाम करें, संतुलित व पौष्टिक आहार ले, धूम्रपान और तंबाकू से बचें, वजन संतुलित रखें, मीठा और नमक का सेवन नियंत्रित करें, तनाव का प्रबंधन करना, पर्याप्त नींद लेना, तथा ब्लडप्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और शुगर की नियमित जांच करवाएं। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...