(जौनपुर) आधुनिक साइबर थाने का किया गया शुभारंभ
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और पीडि़तों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को एक आधुनिक साइबर थाने का विधिवत शुभारंभ किया गया। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद थाने का भूमि पूजन और शिलान्यास किया।इस अवसर पर सीओ गोल्डी गुप्ता, सीओ साइबर शुभम वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन सहित पुलिस विभाग और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। यह थाना नवीनतम तकनीकी संसाधनों और प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों से सुसज्जित है।यहां पीडि़त अपनी शिकायतें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दर्ज करा सकेंगे। थाने में तैनात तकनीकी सेल के विशेषज्ञ और पुलिस पदाधिकारी साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मामलों का वैज्ञानिक और डिजिटल तरीके से अनुसंधान करेंगे, जिससे अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में तेजी आएगी।शिकायत दर्ज होते ही प्रशिक्षित टीम साइबर अपराधियों तक पहुंचने के लिए डिजिटल ट्रैकिंग, डेटा एनालिसिस और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करेगी। इसका लक्ष्य पीडि़तों को समय पर न्याय सुनिश्चित करना है। साइबर थाना अपराध की रोकथाम के लिए जिले भर में लगातार जागरूकता अभियान भी चलाएगा।लोगों को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, बैंक फ्रॉड और सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी जैसी गतिविधियों से बचने के तरीके बताए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि इस साइबर थाने का उद्देश्य केवल अपराधियों को पकडऩा नहीं है, बल्कि लोगों को इतना जागरूक करना है कि वे ठगी के जाल में फंसें ही नहीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...