(जौनपुर) आलू बीज की विक्रय दरें निर्धारित
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला उ़द्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा ने बताया है कि प्रथम बीज 3715.00, द्वितीय 3510.00 ओवर साइज (आ0प्र0) 2840.00 सफेद एवं लाल आलू की प्रजातियों की विक्रय दर एक समान है। ओवर साइज (आ0द्वि0 2785.00 प्रति कुन्तल है।जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि कुल 300 कुन्तल आलू बीज आवंटन का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है। आलू बीज वितरण प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। इच्छुक कृषक विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय से या प्रभारी 4401आलू के दूरभाष नम्बर 8009664663 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Related Articles
Comments
- No Comments...