(जौनपुर) घनी आबादी में पटाखो का भंडारण न हो: डीएम
- 18-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी त्योहारों दीपावली, छठ पूजा, भैया दूज आदि को आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाए जाने के संबंध में चर्चा हुई। छठ पूजा के दृष्टिगत जिलाधिकारी के द्वारा सभी अधिशासी अधिकारियों से घाटों पर सफाई सहित अन्य कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि अपने अपने निकायों में घाटों की सफाई, चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कर ले, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शासन के निर्देश के क्रम में अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि दीपावली के दृष्टिगत किसी भी घनी आबादी में पटाखो का भंडारण न हो, पटाखों का भंडारण उचित तरीके से हो, भण्डारण जहां भी हो, वहां ऊपर कोई भी निवास स्थल नहीं होना चाहिए, खेतों में ही भंडारण किया जाए। अवैध रूप से पटाखे का भंडारण पाए जाने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अगर किसी व्यक्ति ने अवैध भंडारण किया है तो आज ही संबंधित थाने को सूचना दे दे, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि त्यौहारों के दौरान बिजली आपूर्ति बनी रहे, जेई और लाइनमैन सक्रिय रहकर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप संचालित करेंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि त्यौहारों में आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत किसी भी चिकित्सक को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा, बर्निग यूनिट 24 घंटे क्रियाशील होगी और एम्बुलेंस और डॉक्टर की उपलब्धता रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...