(जौनपुर) जाली नोट और नकली सोने के बिस्कुट के साथ दो गिरफ्तार

  • 11-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना जलालपुर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा दो अन्तर्जनदीय ठग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जाली नोट के 27600रु0 जाली पीली धातु विस्केट व वस्तुएं व एक्सयूीव गाड़ी आदि बरामद किया है। पुलिस के अनुसार थाना जलालपुर व स्वाट की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर काकोरी नहर पुलिया के पास हाइवे से .अजय सिंह उर्फ पिन्टू पुत्र लाल बिहारी सिंह निवासी इजरी थाना जलालपुर ,अरविन्द पुत्र स्व अलगू सिंह निवासी ग्राम पटईल रत्नूपुर थाना चन्दवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण के पास से 1. तीन चूड़ी रंग पीली धातु . दो कंगन पीली धातु , चार बिस्कुट पीली धातु , .एक कलर पिन्टर , . एक्सयूवी 700 ,6. दो मोबाईल , सत्ताइस हजार छ: सौ रूपया जाली नोट , 8.सात कार्ड आदि बरामद हुआ, 5 धारा 318(2), 318(4), 179, 180, 181 बीएनएस थाना जलालपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों ने बताया कि बेरोजगार लोगों को रोजी रोजगार के नाम पर गाड़ी देने के नाम पर, प्रापर्टी आदि खरीदवाने के नाम पर छल व कपट करके पैसा ले लेते हैं तथा आम लोगों को प्रलोभन देकर नकली सोना देकर, असली के रुप मे बेंच देते है तथा जाली नोट को आम लोगों को विश्वास में लेकर दुगुना करने के नाम पर दे देते है तथा बाजार में भी जाली नोटों को चला देते हैं। जरुरत पडऩे पर प्रिंटर से जाली नोट को छाप लेते हैं। हम लोगों द्वारा इसी कमाई से अपना घर , मकान, गाड़ी, जीवन यापन का सामान खरीदा गया है तथा जो गाड़ी पकड़ी गयी है वह भी इसी कमायी से खरीदी गयी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment